विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के घटक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_710.html
जौनपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के समस्त घटक दलों ने अधीक्षण अभियन्ता, कार्यालय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम जौनपुर के समक्ष बिजली (संशोधन) विधेयक 2022 और निजीकरण के विरोध तथा पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों हेतु केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर गुरूवार को दोपहर 12 बजे से सायं 2 बजे तक दो घण्टे का ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन किया गया। धरना—प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता रतन श्रीवास्तव एवं संचालन इं. निर्भीक भारती ने किया। धरनासभा को श्रीमोहन पाण्डेय, आजाद चन्द्रशेखर, विवेक सिंह, इं. अतिश यादव, सर्वेश यादव सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अशोक मौर्या, अभिनन्दन सिंह, आलोक, इं. एके सिंह, पंकज यादव, कृष्णकान्त, सौरभ श्रीवास्तव, मुक्तेश श्रीवास्तव, किशोर आदि उपस्थित रहे।