शासन—प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सैकड़ों लोगों ने सत्याग्रही का किया समर्थन
जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित मां अचला देवी घाट की करीब 15 वर्षों से जीर्ण—शीर्ण स्थिति को लेकर पिछले डाला छठ पर्व पर अन्न त्यागने वाले समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने इस डाला छठ से जल भी त्याग दिया। बीते सोमवार को डाला पर्व का प्रसाद ग्रहण करके भूख हड़ताल पर बैठे श्री यादव का आन्दोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पहले दिन लगभग 250 लोग श्री यादव के समर्थन पर आगे आये। इसी क्रम में मंगलवार को शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, जेब्रा अध्यक्ष संजय सेठ, अवकाशप्राप्त उपनिरीक्षक रास बिहारी सिंह, पत्रकार सुशील स्वामी, शानू दूबे, कृष्णा दूबे, आशीष सिंह, संतोष कुमार, पूजा यादव एडवोकेट, आशा देवी, शनि, मनोहर लाल गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मयंक गुप्ता, नावेद, गौरव, आयुष गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, अंशू सोनी, ध्रुव श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव एडवोकेट, दानिश सहित तमाम लोगों ने समर्थन दिया। इस मौके पर सत्याग्रही श्री यादव ने बताया कि यह सड़क पिछले 15 वर्षों से खराब है। यह घाट पूरे जनपद में अपना अलग स्थान रखता है। यहां स्थित मन्दिर लगभग 3 सौ साल पुराना है। इस घाट पर तमाम धार्मिक व सामाजिक कार्य होते हैं। सड़क निर्माण को लेकर श्री यादव कई बार नगर पालिका, जिला प्रशासन, शासन सहित तमाम जनप्रतिनिधि को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं लेकिन सब ढाक के तीन पात वाली कहावत बनी हुई है।