डा. गजाधर के प्रधानाचार्य बनने पर शिक्षकों ने दी बधाई
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_697.html
जौनपुर। सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज के शिक्षक डॉ गजाधर राय का चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के तहत प्रधानाचार्य पद पर हो गया। उक्त चयन से विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त स्टाफ संग शुभचिन्तकों ने खुशी ब्यक्त करते हुये डॉ गजाधर को बधाई दिया। साथ ही नवीन पद धारण के उपरांत जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु शुभकामना दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश पांडेय, रंजीत सरोज, अरुण ऊमर, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, तिलकराज सिंह, मंगलेश पांडेय, पूजा दुबे, शिवम श्रीवास्तव, शशिकांत तिवारी, रंजित यादव, विपिन पाल, पतंजलि पांडेय सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।