तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_675.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने दीप प्रज्ज्वलित किया! तत्पश्चात्का कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जीवन में योग की महती आवश्यकता है! कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त शिक्षिकाओं और बच्चों को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए! योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने बच्चों के करने वाले विशेष आसन ताड़ासन, ध्रुव आसन, वृक्षासन, गरूड़ आसन, पादहस्त आसन, शीर्ष आसन, हलासन, पश्चिमोतानासन, सर्वाग आसन, धनुष आसन, उत्तानपाद आसन, अर्धमत्सयेन्द्र आसन, पूर्ण चक्रा आसन, टिटिभासन, पूर्ण शलभासन, साम्यवादी आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया! योग गुरु ने सभी अध्यापिकाओं व बालिकाओं को प्रतिदिन योगाभ्यास करने का संकल्प दिलवाया! विद्यालय की वार्डन अन्जू खरवार ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया! इस अवसर पर नेहा यादव, कलावती यादव, दीपिका यादव, रुकमीना, पुनम श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रही।