प्रथम प्रयास में नेट परीक्षा उतीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_66.html
सिकरारा। क्षेत्र के टिकरी खुर्द निवासी विश्वराज सिंह पुत्र डॉ0 समर बहादुर सिंह ने प्रथम प्रयास में यू0जी0सी0 नेट परीक्षा उतीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया ।विश्वराज ने अपनी सफलता श्रेय पिता डॉ0 समर बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य टी0डी0 कॉलेज और अपने पूरे परिवार को दिया ।मौजूदा समय मे विश्वराज तिलकधारी महाविद्यालय के भूगोल विभाग में शोध छात्र के रूप में पी0एच0डी0 कर रहे है।