हक के लिए करेंगे आंदोलन : नवनीत सोनकर
उक्त बातें विश्वशांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत सोनकर ने शनिवार को क्षेत्र के बरंगी में आयोजित स्वागत समारोह में कही ।
श्री सोनकर ने कहा कि विश्व शांति पार्टी का आज पूरे प्रदेश में अपना संगठन खड़ा हो चुका है । सियासी पार्टियां गरीबों को लॉलीपॉप देकर उनका शोषण कर रही है । उनकी सुनने वाला कोई नही है ।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज जौनपुर में ओपीडी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है । हमारी पार्टी किसी से गठबंधन नही करेगी ।
विशिष्ट अतिथि पार्टी संस्थापक जाहिद सिद्दीक़ी ने कहा कि गरीबों और मजलूमों के लिए पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी ।
अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार चौधरी ने जबकि संचालन भानु प्रताप सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख से एसपी यादव एडवोकेट, गुलाब यादव, चंद्रशेखर सोनकर, अवधेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।