श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत अदारी में बीते तीस अक्टूबर से चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कथा पण्डाल में ग्राम बामी के चन्द्रकान्त उपाध्याय जिनकी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं, उनकी किडनी ट्रांसप्लांट के सहायतार्थ एक बैठक की गई जिसमें अभियान की अगुवाई कर रहे संजीव सिंह ने बताया कि बीते 5 दिनों में चन्द्रकान्त की मदद के लिए लगभग दो लाख की सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है।पण्डाल में उपस्थित विवेक सिंह ने 21000 रुपए तथा दिनेश सिंह ने 5100 रुपए सहायता राशि दी तथा उपस्थित लोगों ने भी यथासंभव मदद का भरोसा दिया।कथा पण्डाल में स्वामी राघवेंद्रराचार्य ने राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। सोमवार को हवन एवं मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

आज के  शिविर में नरेंद्र सिंह, सुजीत यादव, सत्येन्द्र सिंह, संजीव सिंह, मनीष सिंह, विकास सिंह,वेद प्रकाश, आंचल सिंह, संदीप गुप्ता,गौरव पाल,नीरज पाल, रविशंकर तिवारी ,रमेश प्रताप सिंह, दिनेश सिंह ने रक्तदान किया तथा ब्लड कलेक्शन का कार्य श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक मछलीशहर की ओर से किया गया।

Related

डाक्टर 5809585902697863239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item