बेखौफ चल रहीं अवैध आरा मशीनें
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_586.html
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में बेखौफ चल रही अवैध आरा मशीनों पर अंकुश लगाने में वन विभाग के अधिकारी बेबस और लाचार नजर आ रहे है। अवैध आरा मशीनों पर दिखता लकड़ी का भण्डारण प्रदेश सरकार के ग्रीन प्रोजेक्ट की हंसी उड़ाता दिख रहा है। विभागीय अधिकारियों की कृपा पात्र बनी अवैध आरा मशीनों की संख्या दिन—प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सूत्रों की मानें तो महज 4-5 आरा मशीनों को ही सरकार द्वारा लाइसेंस दिया गया है लेकिन क्षेत्र के अमारी, दुमदुमा, बिरैली, डीह असरफाबाद, अमावा कला, अर्सिया, बडौना, अतरडीहा, गुडबडी, सरायमोहिद्वीनपुर, भगासा, करीमपुर, पटैला सूरापुर आदि स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध आरा मशीनों का कारोबार फल—फूल रहा है। कथित तौर अवैध आरा मशीन वाले वन विभाग को हर महीने कुछ मोटी रकम भी पहुंचाते है जिसके बदले बिना परमीशन के ही चोरी चुपके हरे पेड़ों की धडल्ले से कटाई भी की जाती है लेकिन वन विभाग जान—बुझकर अनजान बने हुए है।इस सन्दर्भ मे वन क्षेत्राधिकारी महेन्द्रदेव विक्रम ने बताया कि अवैध आरा मशीनों के संचालन के विषय में मुझे पता नहीं है। यदि किसी के द्वारा अवैध मशीनों के विषय में लिखित शिकायत मुझे मिलती है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा अवैध मशीन संचालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।