जौनपुर की बेटी ने शिक्षा क्षेत्र में पूरे देश मे जिले का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_58.html
जौनपुर। जिले की एक बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराते हुए पूरे देश मे जनपद का नाम रोशन की है । शनिवार को आये यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J R F) क्वालिफाई की है । इस परीक्षा में पूरे देश में सामान्य श्रेणी में 58 बच्चों ने यह देश स्तर की परीक्षा पास किया है। प्रियंका की इस सफलता से उसके परिवार, मोहल्ले, नाते रिश्तेदारो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अमित श्रीवास्तव उर्फ पप्पू मामा व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव की पुत्री प्रियंका श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षा से ही मेधावी छात्र रही , उसने इंटर तक की पढ़ाई सेंटजॉन स्कूल सिद्दीकपुर से तथा बी .एस.सी. और एम.एस.सी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (B H U) से कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स से की।
प्रियंका टीसीएस कम्पनी में सिस्टम इंजीनियर पद पर कार्य करते हुए पढ़ाई जारी रखी । जिसका परिणाम रहा कि उसने पहले प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J R F) क्वालिफाई किया ।
Very good
जवाब देंहटाएंWe are proud of you didi👍
जवाब देंहटाएं