शराबी ने बीबी , बच्ची को घर से निकला, पति की हुई पिटाई
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_56.html
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय विवाहिता व उसके दो बच्चों को शराबी पति ने शनिवार की देर रात को मारपीट कर घर से निकाल दिया। रविवार की सुबह रिश्तेदारों ने पंचायत के दौरान पति की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि की माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ।
उक्त गांव में महिला की शादी चार वर्ष पूर्व गौराबादशाहपुर के एक गांव में हुई थी। उससे दो बच्चियां भी पैदा हुई हैं। लड़की पैदा होने और पति शराब पीकर पत्नी को अक्सर मारता पीटता है। दो बार पंचायत भी हो चुकी थी। पति पत्नी के चरित्र को सन्देहास्पद बताता है। इसी बात को लेकर पत्नी को दर्जनों बार मारा पीटा। शनिवार की रात को फिर दोनों में झगड़ा हुआ। पति ने मारना पीटना शुरू कर दिया गया। उसके बाद आधी रात को पत्नी और बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। विवाहिता ने सूचना अपने मायके वालों को दी। उसके परिजन रात को ही 112 डायल को सूचना देकर पुलिस के साथ पहुंच गए। सुबह घटना एक बार फिर पंचायत हुई। पंचायत में परिवार तथा रिश्तेदारों ने पति को जमकर मारा पीटा। फिर आपस में लिखा पढ़ी करके सुलह हुआ। मामला काफी चर्चा में रहा।
सभार , हिंदुस्तान