दीपवाली की रात से गायब युवक की पोखरे में मिला शव

 

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव महाबला तिराहे के पोखरे में पाया गया। दुर्गन्ध आने पर ग्रामिणो ने देखा और सरकी चौकी पर सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जेब से निकले आधार कार्ड और कपड़े से पहचान परिजनो ने किया। लाश सड़ चुकी थीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 सुरेंद्र कुमार 32वर्ष निवासी कुरिहर बरदह आजमगढ दीपावली पर अपनी सुसराल केराकत तहसील के पेसारा गांव आया था। शराब पीने की आदत थी। उसी दिन की रात से गायब था। जिसकी खोजबिन परिजनों ने किया था। मोटरसाईकिल देसी शराब की दुकान पर मिली थीं। परिजनों ने गुमशुदी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। गुरुवार के दिन महाबला तिराहे पर तालाब से दुर्गन्ध उठने पर शव बाहर निकाला गया। परिजनों ने आधारकार्ड और कपड़े से पहचान किया। पत्नी नीतू का रोकर बुरा हाल रहा। तीन बच्चों में अनुष्का 6 वर्ष, कल्लू चार वर्ष अन्नू दो वर्ष मृत सुरेंद्र बिजली विभाग में संविदा पर बरदह में कार्यरत थे।

Related

डाक्टर 8941030320987865687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item