हक हमारा भी तो है अभियान की शुरूआत कर जेल में बंदियों का डाटा किया जा रहा फीड
जौनपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में 31 अक्टूबर 22 से 13 नवम्बर 22 तक (i) “Empowerment of Citizens through Legal Awaenessand Outreach” (ii) “Haq hamara bhi hai @75” के अन्तर्गत अभियान संचालित किया जा रहा है।
सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर विवेक विक्रम द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बन्दी को कानूनी हक की जानकारी दी जानी है। बन्दी के परिजनों की स्थिति, बन्दी की बीमारी, परिजनों व बच्चों की बीमारी, बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी एकत्र कर फार्म भरवाये जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गठित टीम में अधिवक्तागण सुनील कुमार शुक्ला, अवधेश पाण्डेय, अखिलेश कुमार, मृदुल कुमार यादव पी0एल0वी0 गण सुरेश यादव, राहुल कन्नौजिया, रूपेश कुमार सेठ, सुबाष चन्द्र यादव ने एक-एक बन्दी से जानकारी एकत्र कर फार्म भरवाने के बाद बन्दियों की डाटा फिडिंग का कार्य शुरू कर दिया।
जेल अधीक्षक एस.के. पाण्डेय द्वारा बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन्दियां एवं उनके परिजनों के बारे में समस्त जानकारी एकत्र कर डाटा फिडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट भेज दी गयी है।