दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_479.html
इशरत हुसैन
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के 5 लाख नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ढालगर टोला निवासी मोहम्मद कलीम कुरेशी पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद हनीफ कुरेशी अपनी पुत्री नाजरा बानो का विवाह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बंजारे पुर निवासी परवेज आलम पुत्र समीउल्लाह के साथ किया था। ससुराल के लोग दहेज में 5 लाख नगद और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर लड़की को मारपीट कर प्रताड़ित करना तथा भद्दी भद्दी गाली दिया करते थे। पिता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति परवेज आलम जावेद आलम देवर सास मुन्नी नंद शमा पाली पुत्र छोटका कुरेशी के खिलाफ धारा 498 ए 323 504 506 वह तीन बटे चार दहेज निवारण अधिनियम एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर विवेचना महिला उप निरीक्षक आरती सिंह को सौंप दिया है।