गोवध मामले में वांछित पशु तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_47.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोवध अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे अरंद गांव निवासी एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरंद गांव निवासी मोहम्मद आमिर पुत्र मोहम्मद अब्दुल वहाब को सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय के निर्देश पर निरीक्षक जनार्दन यादव ने हमराहियों के साथ अरंद नहर पुलिया के पास से 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे आरोपित युवक को सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।