दहेज हत्या के वाछिंत दो आरोपियों को पवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_440.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण मे शुक्रवार को पवारा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मु0अ0सं0 120/2022 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डी0पी0 एक्ट थाना पवारा जनपद जौनपुर मे वाछिंत अभियुक्तगण 1. राहुल प्रजापति पुत्र अमृतलाल 2. अमृतलाल प्रजापति पुत्र स्व0 अन्तू निवासीगण मड़वादोदक थाना-पवारा जनपद जौनपुर को करीब सवा छः बजे पवारा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पवारा राजनारायन चौरसिया, का0 राजू पटेल, का0 रणविजय यादव आदि शामिल रहे।