डायट में जनपद स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता आयोजित

 

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डॉ सच्चिदानंद यादव के निर्देशन में 2022-23 चतुर्थ जनपद स्तरीय काल क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डॉ यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय के भाषा एवं गणित तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय से गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पपेट्री का सामान्य रूप से उपलब्ध सामग्रियों द्वारा जैसे कागज गत्ते से वेस्ट मटेरियल से पासे एवं खिलौने मुखौटे आदि का निर्माण किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय के शिक्षण कार्य में कठिन विषयों को कलात्मक कलाकृतियां के माध्यम से कैसे सरलता से समझाया जाए पर प्रकाश डाला। प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रवीन्द्र नाथ यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बृजेंद्र सिंह, प्रो. धीरेंद्र पटेल, डा. कर्मचंद यादव, डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा (सांख्यिकी), नीरजमणि तिवारी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान आदि रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता (कला) राजकुमार, वरुण यादव, विनय यादव का सहयोग रहा। कार्यक्रम में किरण त्रिपाठी, अमित यादव मंजूलता यादव, डॉ सोनू भारती, अखिलेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8544766714617838930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item