रहस्यमय ढंग से लापता छात्र का नहीं लगा सुराग
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_42.html
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नदियापारे गांव से विगत दिनों रहस्यमय ढंग तरीके से स्नातक का छात्र आधी रात को लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की और पुलिस को तहरीर देकर पता लगाने की मांग की।
बता दें कि नदियापारे गांव के निवासी शिक्षक अरुण यादव का 20 वर्षीय पुत्र शुभम यादव डेढ सप्ताह पुर्व आधी रात में घर से लापता हो गया। जब परिजनों ने घर के बाहर न निकलने पर काफी खोजबीन की । दिन भर खोजबीन करने के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए तलाश करने की मांग की। हालांकि पुलिस इस मामले में तलाश करने के लिए जुट गई ।शुभम स्नातक अन्तिम वर्ष का छात्र रहा है और राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ । लेकिन काउंसलिंग में हुई परिजन के गुहार पर पुलिस की तलाश में जुटी है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी शुभम का सुराग नहीं लगा बताया जाता है कि शुभम जब से लापता हुआ तभी से तलाश चल रही है ।लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं हो पाई ।परिजनो ने तलाश करने की गुहार लगाई है