सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, साथी घायल
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_419.html
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नईगंज मुरादगंज निवासी पंकज प्रजापति 38 वर्ष पुत्र स्व. शंकर प्रजापति अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। हाईवे से जब निकल रहा था कि उसी समय एक ऑटो रिक्शा को बचाने में इसकी बाइक पलट गई। उसी समय पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से पंकज सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पंकज को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे घायल को बेहतर उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।