एनआरआई ने जन्मदिन पर बांटा किट
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_413.html
जफराबाद।क्षेत्र के माधोपट्टी गांव निवासी एनआरआई सुमित्रा सिंह पत्नी स्वर्गीय डॉ रविप्रकाश सिंह ने मंगलवार को अपने 81 वें जन्मदिन के अवसर पर जनपद के 45 होनहार बच्चों को खेल किट बांटा।
सुमित्रा सिंह ने कहा कि जन्मदिन के मौके पर मुझे जिला क्रीडा अधिकारी अतुल सिन्हा से चर्चा हुई।उसी के आधार पर इंद्रा गांधी स्पोर्ट सिद्दीकपुर से जुड़े छोटे छोटे 45 बच्चों को टी शर्ट,लोवर,जूता आदि दिया।उन्होंने सभी बच्चों को पूरी मेहनत व लगन के साथ अपने अपने खेल को खेले।जिससे वे देश स्तर पर जनपद के नाम रोशन कर सकें।बच्चो को किट वितरण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा,सचिव भारतीय साफ्ट टेनिस बाल साबिर, खेलो इंडिया के कोच कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे।
खिलाड़ियों में निर्णय लेने की क्षमता ज़्यादा होती है । अपना विज़न बढ़ाने के लिए बधाई । शानदार
जवाब देंहटाएं