अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जाँच केन्द्र सेंटरों पर राजस्व निरीक्षक के पहुंचते ही मचा हड़कंप
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_378.html
जलालपुर। क्षेत्र में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल एंव अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथोलॉजी केंद्र सहित अन्य जांच केंद्रों पर राजस्व निरीक्षक के पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर, प्राइवेट हॉस्पिटलों एंव पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया और धड़ाधड़ लोग अपनी सेंटरों का शटर गिराते नजर आने लगें।
बयालसी क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उप जिलाधिकारी केराकत द्वारा एक लिस्ट भेजी गई है जिसमें आधा दर्जन से अधिक जांच केंद्र सेंटरों का नाम है उन्हें सूचना दिया जा रहा है कि सभी सेंटर संचालक बृहस्पतिवार की सुबह रजिस्ट्रेशन संबंधित कागजात लेकर उपजिलाधिकारी के पास पहुंच जाए। नोटिस के संबंध में पूछे जाने पर उनके पास किसी भी प्रकार का कोई नोटिस के संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं था।