लगातार दूसरे दिन किया गया फागिंग का कार्य
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_320.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग का कार्य वृहस्पतिवार को भी किया गया। बुधवार को जिन मजरों में फागिंग का कार्य नहीं हो पाया था उनमें वृहस्पतिवार को फागिंग की गई। चूंकि डेंगू के मच्छरों की सक्रियता सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अधिक होती है इसलिए इसी समय फागिंग अधिक प्रभावी रहती है लेकिन सुबह गांवों में फागिंग कराना कम व्यवहारिक होता है ऐसे में शाम को ही फागिंग सबसे ज्यादा सही होता है। आज के फागिंग में महापात्र बस्ती, यादव बस्ती एवं सरोज बस्ती में फागिंग का कार्य किया गया। फागिंग से जो मजरे बच गए हैं वहां कल फागिंग का कार्य किया जायेगा।