लगातार दूसरे दिन किया गया फागिंग का कार्य

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में डेंगू मच्छरों से बचाव के लिए फागिंग का कार्य वृहस्पतिवार को भी किया गया। बुधवार को जिन मजरों में फागिंग का कार्य नहीं हो पाया था उनमें वृहस्पतिवार को फागिंग की गई। चूंकि डेंगू के मच्छरों की सक्रियता सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अधिक होती है इसलिए इसी समय फागिंग अधिक प्रभावी रहती है लेकिन सुबह गांवों में फागिंग कराना कम व्यवहारिक होता है ऐसे में शाम को ही फागिंग सबसे ज्यादा सही होता है। आज के फागिंग में महापात्र बस्ती, यादव बस्ती एवं सरोज बस्ती में फागिंग का कार्य किया गया। फागिंग से जो मजरे बच गए हैं वहां कल फागिंग का कार्य किया जायेगा।

Related

जौनपुर 6638957874992385991

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item