पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर व प्राथमिक विद्यालय करमही का बीडीओ ने किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर भड़के

 

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय करमही का बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कायाकल्प के दौरान कराए जा रहे समस्त कार्यो की गहन समीक्षा की। बीडीओ श्री सोनकर ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर व प्राथमिक विद्यालय करमही का निरीक्षण करने पहुचे। बीडीओ ने कुछ कार्यो को अधूरा पाए जाने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सभी बिंदुओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय करमही के कैम्पस में गंदगी व मल्टीपल हैंडवाश के पास गंदगी देख प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रियंका राय से नाराजगी जताते हुये उन्होंने जल्द ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया। बच्चों को डेंगू रोग से बचाव के लिए नियमित रूप से साफ सफाई व मच्छर मार दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश सचिव को दिया। इस दौरान बीडीओ के साथ एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जिलेदार, मेवा लाल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 931572268991949988

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item