एसपी सिटी के पिता का निधन
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_3.html
जौनपुर। एसपी सिटी डॉ संजय कुमार के पिता कन्हाई प्रसाद 80 वर्ष का कल रात निधन हो गया । आज सुबह उनका पार्थिक शरीर नोयडा से खरका कालोनी स्थित एसपी सिटी के सरकारी आवास पर लाया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा , एसपी अजय कुमार शाहनी कई आलाअफसर , समाजसेवी , गहना कोठी परिवार के विनीत सेठ समेत भारी संख्या में लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर किया जाएगा।