अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नहर
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_270.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सैदपुर गांव में दस महीने पहले बने 4 करोड़ 23 लाख 41 हजार रूपये की लागत से बना नहर व माइनर टूट कर खराब हो गया। गांव के ही शिशु सिंह ने बताया की दस महीने पहले नहर व माइनर का काम खत्म हो गया था। बीच में नहर व माइनर टूटने से पूरा खेत पानी से डूब गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से बना है तब से कोई भी सिंचाई नहीं हो पाया है। जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो उन्होंने कहा कि क्या आपके लिए खाली बैठे है। जब समय मिलेगा तब सही कराएंगे। जब बन रहा था तभी ठेकेदार से हम लोगों ने कहा कि आप घटिया सामग्री का प्रयोग क्यों कर रहे है तो उसने कहा कि हम मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक को पैसे दिए हैं। जिसको शिकायत करनी है, जाकर कर दो। आखिर में कब तक जनता का पैसा इस तरह बहता रहेगा। एक बहुत बड़ा सवाल अपने आपमें बनता जा रहा है।