जालसाजो ने एक खाते से उड़ाए तीस हजार
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_27.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के एक खाता धारक के खाते से जालसाजों द्वारा तीस हजार रुपए उड़ा लिया गया। पीड़िता ने थाने मे तहरीर दी है।
इस बाबत भारतीय स्टेट बैंक बादशाहपुर शाखा की शाखा प्रबंधक को दिए गए प्रार्थना पत्र में मुंगराबादशाहपुर नगर के पकड़ी निवासी पीड़िता प्रतिमा पत्नी प्रेम चंद साहू ने बताया कि उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से तीन दिन में 30 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़िता ने बताया कि उसे पैसे निकालने की जानकारी तब हुई जब वह अपने खाते से पैसे निकालने हेतु शनिवार को कियास्क बैंक गई। पीड़िता ने शाखा प्रबंधक से उसके गायब रकम की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है । इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक श्रीमती निधी पटेल ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया की पीड़िता की मदद का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मामला साइबर क्राइम का है।