पर्दाफाश के लिये भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन

 

जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को एसपी सिटी डॉ संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए बीते 17 अक्टूबर को व्यापारी विशाल साहू के साथ 492000 रूपये की हुई लूट के पर्दाफाश एवं रुपए की बरामदगी के लिये मांग किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने एसपी सिटी को अवगत कराते हुए कहा कि लगभग 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा किसी भी प्रकार की संतोषजनक कार्यवाही से पीड़ित व्यापारी को अवगत नहीं कराया गया है। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू एवं जिलाध्यक्ष युवा इकाई अजय गुप्ता ने कहा कि घटना का पर्दाफाश न होने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह, जिला मंत्री मनीषदेव और युवा इकाई के नगर अध्यक्ष अमित जायसवाल ने संयुक्त रूप से अनुरोध किया कि पीड़ित व्यवसाई के साथ घटित घटना पर अति शीघ्र कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया जाय जिससे जिले के व्यवसाइयों में पुलिस प्रशासन और सुरक्षा के प्रति विश्वास का संचार हो सके। नगर महामंत्री संजय केडिया, नगर उपाध्यक्ष जयकिशन साहू एवं अजीत सोनकर ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक जैसे सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह से घटित घटना को देखकर व्यवसाइयों में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। युवा नगर महामंत्री योगेश साहू ने कहा कि जहां शासन अपराधियों की कमर तोड़ने का दम भर रही है, वहीं जिला स्तर पर इस तरह की घटित घटना पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रही है जो बहुत ही दुखद है। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद दानिश, विपुल सिंह, मोहम्मद सिराज, अनिल हरलालका, गुड्डू केडिया, अमिताभ गुप्ता, रवि अग्रहरी, धर्मेंद्र रघुवंशी, प्यारे लाल मौर्या सहित तमाम व्यापारी शामिल रहे।

Related

जौनपुर 5217467614849087817

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item