कलेक्टेट कर्मचारी संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को डीएम ने दिलाई शपथ
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्टेट कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिलामंत्री राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार मौर्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गौतम, संयुक्त मंत्री मेहदी रजा, क्रीड़ामंत्री हर्षित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ सिंह एवं आडिटर रिंकू कुमार को माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण कराया गया ।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कर्मचारी अपना कार्य प्राथमिकता से करें और उनके जो देयक हैं, जो भी मांगे हैं, उसपर सहानुभूमि पूर्वक विचार किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रामअक्षयवर ने अपने संदेश में कहा कि कर्मचारी अपने कार्यों से योग्य बनता है। उन्हें नियमों की भली-भांति जानकारी होनी चाहिये ताकि जनता का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।
अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) रजनीश राय ने कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने और उनके हर कार्यों में मदद करने का आश्वासन दिया। नगर मजिस्टेट एवं उपजिलाधिकारी सदर ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया। गीत के द्वारा मनोरंजन का कार्यक्रम लोक गायक रवीन्द्र सिंह ज्योती द्वारा किया गया।
अध्यक्षीय भाषण में कलेक्टेट कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने अपनी जीत का श्रेय कर्मचारियों को देते हुए कहा कि कर्मचारियों की एकता के दम पर सारे कार्य कराये जायेंगे। जिलामंत्री राजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संघ के संरक्षक शिवमोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।