मृतक आश्रित में पीड़ित परिवार को भारत सरकार से मिली सहायता राशि
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_205.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुर्कि गांव निवासिनी किसवरी बेगम को तहसीदार अमित त्रिपाठी ने बुधवार की सुबह सरकारी सहायता के रूप में मृतक आश्रित को 197628 रुपये का चेक दिया। गौरतलब हो कि दुबई में रहकर मोहम्मद बेलाल पुत्र स्व. अख्तर अली ट्रक चालक का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। विगत माह सड़क दुर्घटना में उनकी निधन हो गई थी। निधन की खबर से मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक आश्रित में मिलने वाली राशि को भारत सरकार द्वारा दी जाती है। सहायता राशि पाकर पीड़ित परिवार भारत सरकार का आभार जताते हुए बताया कि परिवार में जो क्षति हुई है, उसे पूरा तो नहीं किया जा सकता है, मगर जो सहायता राशि मिला है। उससे जरूर परिवार की भरण पोषण किया जा सकता है। इस अवसर पर मुर्की प्रधान मोहम्मद सादिक, मो. शमसेर, खुर्शीद अहमद के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।