रेजांगला दिवस पर व्यापारियों व भूतपूर्व सैनिकों ने निकाला कैंडल मार्च

 

जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रेजांगला दिवस पर वीर सपूतों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल एवं भूतपूर्व सैनिक दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। कैंडल मार्च पीडब्ल्यूडी तिराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा से सैनिक कल्याण ऑफिस स्थित शहीद स्तंभ तक किया गया जिसमें मौजूद समस्त व्यापारी एवं समाजसेवी देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए वीर शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि यह 1962 का रेजांगला युद्ध हमारे संसाधनविहीन जो संख्या में भी अल्प थे, ने बुलंद इरादों और साहस का परिचय देते हुए चीन की असंख्य सेना को पछाड़ने का काम किया जो  इतिहास के पन्नों में दर्ज है। इसी क्रम में भूतपूर्व सैनिक दिनेश यादव ने कहा कि 1962 कि चाइना— भारत युद्ध में जिन सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया, वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही अन्य वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह साहस का परिचय देते हुए वीर सैनिकों ने वह युद्ध लड़ा, इतिहास उसको दोहरा नहीं पाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव, आशुतोष जायसवाल, भूतपूर्व सैनिक केके सिंह, भूतपूर्व सैनिक कमलेश यादव, सभासद कृष्ण कुमार यादव, प्राचार्य जंग बहादुर यादव, जीशान खान, रेहान अंसारी, अमित यादव, हुबराज निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 6757769225673929997

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item