दिनेश चौधरी भी लड़ेंगे नगर निकाय का चुनाव
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_189.html
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव का विगुल कभी भी बज सकता है जिसको देखते हुए इस चुनाव मैदान में उतरने वाले पहलवानो ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है , इन सुरमाओ ने अपने अपने वार्डों में होर्डिंग्स और पोस्टर लगा दिया है । इन्ही में से एक योद्धा के मैदान में आते ही वह सुर्खियां में आ गया है । इस सभासद पद के प्रत्यासी का नाम बीजेपी के एक पूर्व विधायक के नाम से हूबहू मिलने के कारण चर्चाओं में है।
उमरपुर वॉर्ड से सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिए दर्जनों लोगों ने दावेदारी की है , इन्ही में से एक का नाम है दिनेश चौधरी, दिनेश पुश्तैनी लाँड्री का कारोबार बखूबी निभाता है अब राजनीति में कदम रखा तो पूरे दमखम के साथ । उसका होर्डिंग पोस्टर लगते ही वह चर्चाओं में आ गया है । पोस्टर पर नाम देखते ही लोग चौक जा रहे है लेकिन पोस्टर पर लगे फोटो देखने के बाद लोगो को समझ आ रहा है कि यह पूर्व विधायक नही बल्कि दूसरे दिनेश चौधरी है ।