लूटकांड का पर्दाफास , एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_175.html
जौनपुर। केराकत थाने की पुलिस ने एक लूटकांड का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी को लूट के रुपये और सवा पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है ।
केराकत कोतवाली के दरोगा रोहित कुमार मिश्रा द्वारा 376/22 धारा 392 भादवि लूट का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त कुन्दन सिंह उर्फ अंशुमान सिंह पुत्र स्व0 चित्रसेन सिंह निवासी बाँसबारी थाना केराकत जौनपुर के कब्जे से 5 किलो 240 ग्राम गांजा के साथ उदयचन्दपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के पास से लूट के 4200 रूपये भी बरामदगी की गयी है । भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर