पुलिया से टकराने पर बाइक सवार युवक की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_159.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लीलाहे बाईपास पर पुलिया से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी दिनेश सिंह का 24 वर्षीय पुत्र किशन सिंह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। गौराबादशाहपुर बाईपास के पास पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायलावस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी होते पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल ले आई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पास से 31 सो रुपए नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है जिसके आधार पर परिजनों को जानकारी दी गयी।