मवेशी पालक पर हमला बोलकर तीन बकरी एक बकरा उठा ले गयें चोर
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_151.html
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में घूसकर करीब आध दर्जन हौसला बुलंद बदमाशों ने एक परिवार पर हमला बोलकर खूंटे से बंधी तीन बकरियां और एक बकरा उठा ले गए। बदमाश बोलेरो गाड़ी से आए हुए थे जब तक ग्रामीण उनका पीछा करते तब तक वह बहुत दूर निकल चुके थे।
मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा नही दर्ज कर रही है उल्टे हमी लोग को थाने से डांट फटकारा जा रहा है।
अब्दुल ने बताया कि रात करीब एक बजे बदमाश घर पर आए और खूंटे से बंधी बकरियों का रस्सी काटने लगे खटपट की आवाज सुनकर हम लोग घर से बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया तो वह लोग हम पर पथराव कर दिए एक पत्थर मेरी दादी हसबुन लग गई जिससे वह घायल हो गई। बदमाशों के तरफ से लगातार पत्थर चलाया जा रहा था और बकरियों को एक के बाद एक बोलेरो गाड़ी में भरा जा रहा था।
किसी तरह हम लोगों ने अपनी जान बचाई। घटना के बाद ही हम लोगों ने पुलिस को लिखित सूचना दिया परंतु आज तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ।