राज कालेज में विविध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_150.html
जौनपुर। नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान पोस्टर, निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) शंभुराम ने यातायात नियम का पालन करने के लिए सपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय ने कहा कि कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सुन्दर उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, संजय सिंह, सुधाकर मौर्य, बृजमोहन गुप्ता, आफताब, प्रियांशु, नेहा, बेबो, अंकिता आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।