न्यायालय के आदेश से हुआ कब्जा दखल
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_148.html
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बललोचटोला मोहल्ला में न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस की मौजूदगी में शहर अमीन के द्वारा इजरा की कार्यवाही के अंतर्गत कब्जा दखल की प्रक्रिया संपन्न हुई।
सिविल जज (एफ टी सी) सीनियर डिवीजन जौनपुर स्मिता चौरसिया के आदेशानुसार इजरा संख्या 01 /2022 पारसनाथ बनाम शिव मोहन लाल की कार्यवाही के दरमियान कब्जा दखल की प्रक्रिया शहरी अमीन राम स्वरूप मिश्रा के द्वारा कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई। जहां मौके पर कब्जा धारकों को पुलिस की मौजूदगी में बेदखल करते हुए वादी को न्यायालय के आदेश अनुसार बैनामा लिए गए मकान पर कब्जा दिलाया गया। मुकदमे की पैरवी वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता वशिष्ठ नारायण शुक्ला ,रुपेश पांडे ,अजय कुमार दुबे ,श्री राम सागर यादव, मुन्ना यादव, राजेश यादव इत्यादि ने किया।