जमीनी विवाद में एक परिवार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_136.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थनीय थाना क्षेत्र के बाबा बाजार संघाईपुर गांव में कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार पर धावा बोल दिया। जमके चले लाठी-डंडे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर में कराया गया। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी अरविंद चौहान ने बताया कि पड़ोसियों से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है। मेरा लड़का प्रदुम खेतों की सिंचाई कर रहा था कि पड़ोस के करीब आधा दर्जन लोग लाठी-डंडा लेकर उस पर हमला बोल दिया। किसी तरह वह जान बचाकर घर पर आया तो दबंग परिवार के लोगों मारने पीटने लगे। मारपीट में मुझे तथा मेरी पत्नी पुष्पा और बेटे प्रद्युम्न को गंभीर चोटें आई है।