भुगतान ना होने पर मेडिकल कालेज के आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए बजट तो दूर की बात है। आनन-फानन में ओपीडी चालू होने के बाद आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों का 4 महीने से भुगतान भी नहीं हो पाया है। बेबस होकर 4 महीने बाद करीब 90  की संख्या में स्टाफ नर्स और हेल्थ वर्कर के कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष व मेडिकल अधिकारियों के समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं हुए ।जिला अधिकारी के सामने प्रदर्शन करने का हवाला देते हुए चले गए।

उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज की किसी तरह प्रथम तल बनाकर ओपीडी चालू की गई। ओपीडी चालू करने के लिए आउटसोर्सिंग पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को रखा गया। जिन का भुगतान 4 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ ।कई बार उन लोगों ने एजेन्सी की तरफ से रखे गए कर्मचारी से इसकी शिकायत भी की तो उन्होंने कहा कुछ दिनों में पेमेंट हो जाएगा। लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक भुगतान नहीं हो पाया जिससे परेशान होकर से विभिन्न जिलों से नौकरी करने आए आउटसोर्सिंग पर स्टाफ नर्स और हेल्थ वर्कर के करीब 90 की संख्या में कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। मौके को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुलाया। मौजूद पुलिसकर्मियों और मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी के सीनियर डॉक्टरों ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कई स्वास्थ्य कर्मी र्रोते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि 4 महीने से भुगतान ना होने पर परिवार से पैसा लेकर रूम का किराया, और खाने पीने की व्यवस्था कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा अगर उनकी बातें नहीं मानी जाएगी तो वे सभी काम करने से इंकार कर देंगे। साथ ही जिलाधिकारी को पत्र देकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने में गरिमा राय,अंकिता मौर्या,वसीम, संजीव ,राहुल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 5888383263880140996

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item