गोतस्कर की संपत्ति कुर्क
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_123.html
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय यजुवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मु0अ0स0 221/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 में शातिर गोतस्कर अभियुक्त 1. मो0 अबुलैश पुत्र एजाज अहमद द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति द्वारा खरीदी मो0सा0 UP 62 BX 1547 (अनुमानित कीमत 60000) कुल टोटल (60 हजार) को धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश संख्या 818/रीडर जौनपुर दिनांक-24.11.2022 के क्रम में उक्त संपत्ति को जब्त किया गया ।