स्वस्थ इंसान ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है : मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी

 

जौनपुर। स्वस्थ इंसान ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है उक्त बातें धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी ने समाज सेवी/ पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीवानी न्यायालय जौनपुर स्वर्गीय सैय्यद अली शब्बर की पांचवी बरसी पर, स्थान मुस्तफा हाउस मोहल्ला अजमेरी मे रात्रि में आयोजित मजलिस में कहीं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ इंसान ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। शरीर, मस्तिष्क, शिक्षा, सोच, विचार से इंसान को मज़बूत ताक़तवर व स्वस्थ होना चाहिए, और उसमें सबसे बढ़कर मानसिक स्वास्थ्य पर हमारी निगाह ज्यादा केन्द्रित होना चाहिये। इसलिए कि अगर इंसान मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है तो उनसे उपजे हुए विचार, धारणायें व फ़िक्रे कमज़ोर होगी जो परिवार व समाज के स्वास्थ्य को कमज़ोर करेगी। आगे मौलाना सफदर हुसैन ने कहा कि इस्लाम कहता है कि हमें अपने व परिवार और समाज के स्वास्थ्य पर भरपूर ध्यान देना चाहिए। और स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क से निकली हुई सारी बातों पर अमल करने से दुनिया में  लाभ मिलता है और पुन्य भी मिलता है।      

    मजलिस में सोज़ख्वानी सैय्यद आमिर मेहंदी कजगांवी ने अपने हमनवा के साथ किया। मदरसा जामिया ईमाम जाफर सादिक बेगमगंज के छात्रों ने क़ुरान-ख़ानी किया। 
सैय्यद अली शब्बर की पांचवी बरसी पर आयोजित मजलिस में लोगों ने दिया श्रृध्दांजलि और इसाले- स्वाब के लिए पढ़ा फातिहा। 
   अन्त मरहूम सैय्यद अली शब्बर के बड़े पुत्र सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौलाना रज़ा अब्बास खान, मौलाना सै. शाज़ान ज़ैदी, अली मुस्तफा कैफी, हसन मुस्तफा कायम, सै मोहम्मद हसन नसीम, सै नजमुल हसन नजमी, मुफ्ती नम्मू, मुफ्ती शारिब मेहदी, सै मोहम्मद अब्बास ऐतेशाम, सैय्यद इमदाद हुसैन, मुफ्ती दानिश काज़मी, अनवारुल हसन, सै हैदर हुसैन, अकबर हुसैन, इसरार हुसैन एडवोकेट, वज़ीह, मेहदी हसन बिल्लू आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1160030521728492128

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item