बीजेपी कार्यकर्ताओ ने शिकायतों की ऐसी झड़ी लगाई कि दयालु के पक गए कान ! दिलाई गई माता चौकियां की कसम

 

जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के जिला प्रभारी व प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' सोमवार की शाम नगर के आईएमए सभागार में बरिष्ठ बीजेपी नेताओं , कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने शिकायतों की ऐसी झड़ी लगाई कि दयालु का कान पक गया ! , किसी ने आलाधिकारियों की शिकायत की तो किसी ने पार्टी के नेताओ पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया। जिसके चलते बैठक का माहौल गर्म हो गया। अंत मे एक माननीय ने सभी कार्यकर्ताओ को चौकियां माता का कसम दिलाकर नगर निकाय में प्रत्याशियों को जीतवाने का अनुरोध किया। 

नगर निकाय चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने होमवर्क शुरू कर दी है । पहले से तैयार की गई ब्लू प्रिंट के अनुसार सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए  जिले के प्रभारी बनाये गए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश दयाशंकर मिश्र ’’दयालु’’ ने सोमवार की शाम 5 बजे से लाइन बाजार में स्थित आईएमए भवन के सभागार में पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ मिटिंग किया। बैठक में सबसे पहले सरदार बलभ भाई पटेल जयंती पर उन्हें याद किया गया उसके बाद नगर निकाय चुनाव पर मंथन शुरू हुआ।

सूत्रों के अनुसार करीब ढाई घण्टे चले इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक एक करके अपनी शिकायतें दर्ज कराना शुरू किया । सभी की पहली शिकायत किया कि नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी सुनते ही नही , सब मनमानी कर रहे है जिसके चलते जनता नाखुश है । ऐसे में हम लोग किस मुह से मतदाताओं से वोट मांगने उनके पास  जाय। 

लगातार चार बार से नगर पालिका परिषद जौनपुर सीट पर मिल रही हार की समीक्षा शुरू हुई तो बरिष्ठ नेता ने भरी मीटिंग में सवाल उठाया कि यूपी सिंह कालोनी से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जहां पार्टी को औसतन सौ वोट मिलता है लेकिन नगर पालिका चुनाव में मत्र 10 वोट मिलता है इस मुद्दे पर गहन समीक्षा होनी चाहिए।

कई कार्यकर्ताओ ने कहा कि हम चुनाव में अपना कामकाज छोड़कर तन, मन और धन से प्रचार करते है , चुनाव बीतने के बाद हम लोगो की हर स्तर पर उपेक्षा की जाती है।

अंत मे एक नेता ने सभी कार्यकर्ताओं के जख्मो पर वादों का मरहम लगाते हुए कहा कि चुनाव बाद सभी की शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा, साथ ही सभी माँ शीतला चौकियां की कसम दिलाकर चुनाव में पूरे दमखम के साथ जुट जाने का आवाहन किया। 

इस बैठक की चर्चा मंगलवार को हर चट्टी चौराहों होती रही।

Related

डाक्टर 4763881982359804877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item