चार लुटरे गिरफ्तार, लूट की 8 मोबाइल बरामद
https://www.shirazehind.com/2022/11/8.html
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस ने 4 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की 08 मोबाईल ,दो चाकू व 2640 रुपया बरामद होने का दावा की है ।
थाना सिकरारा पुलिस द्वारा ग्राम पहसना से समय 02.00 बजे अभियुक्तगण 1. राकेश सरोज 2. राजा सरोज, 3. राहुल गौतम 4. शुभम को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण राजा सरोज उर्फ रोहित कुमार व राकेश सरोज के पास से दो चाकू तथा अभियुक्तगण के पास से कुल 08 लूट की मोबाईल तथा 2640 रुपये नगद बरामद हुआ, गिरफ्तारी व बरामद हुआ।