5 दिन बाद भी नही पकड़े गए हमलावर
https://www.shirazehind.com/2022/11/5_27.html
जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन का राज है जबकि लगता है गुण्डों का राज है, क्योंकि जानलेवा हमले में घायल युवक को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उक्त बातें गत दिवस नगर के जेसीज चौराहे पर आधा दर्जन मनबढ़ों द्वारा किये गये जानलेवा हमले में गम्भीर रूप से घायल अभिषेक निषाद पुत्र मुन्ना लाल निषाद निवासी नखास थाना शहर कोतवाली ने कही। उसके अनुसार आज 5 दिन हो गये लेकिन जान से मारने की कोशिश करने वाले गुण्डों के खिलाफ आज तक थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की। अलबत्ते मामूली धारा में एनसीआर दर्ज करके पुलिस अपने कर्तव्यों की इतिश्री जरूर कर ली। शिकायत करने के बाद भी हमलावरों को पकड़ने की जहमत नहीं उठा रही है पुलिस। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में केवल गुण्डों की चलेगी।