श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 553वां प्रकाशोत्सव 8 को मनेगा

 

जौनपुर। साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 553वां पावन प्रकाशोत्सव 8 नवम्बर दिन मंगलवार को मनाया जायेगा। प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या यानी 7 नवम्बर दिन सोमवार की रात साढ़े 8 बजे गुरूद्वारा तप स्थान श्री गुरू तेग बहादुर साहेब जी रासमण्डल के प्रांगण में गुरमत समागम/कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी सरदार गुरबीर सिंह एडवोकेट ने दी है। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर दिन मंगलवार को युगों—युग अटल श्री गुरूग्रन्थ साहिब की छत्रछाया में ओलन्दगंज स्थित सुन्दर गुरूद्वारा से सायं 4 बजे भव्य शोभायात्रा नगर कीर्तन के साथ निकलेगी। ओलन्दगंज चौराहा, चहारसू, कोतवाली चौराहा, गल्ली मण्डी, अटल मस्जिद, हिन्दी भवन होते हुये शोभायात्रा रासमण्डल स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त होगी। उपरोक्त समस्त आयोजन श्री गुरू सिंह सभा जनपद इकाई द्वारा सुनिश्चित है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सरदार तेजा सिंह व सचिव सरदार सतनाम सिंह एडवोकेट ने समस्त नगरवासियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

Related

डाक्टर 3823547620996823745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item