सेवा शिविर के माध्यम से गीतांजलि का 51वां सामाजिक यात्रा सम्पन्न

 

जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि अपने वर्ष 1972 से अनवरत (51 वर्ष) ऐतिहासिक सूरज घाट पचहटिया पर स्नानार्थियों को सहयोग करती चली आ रही है। इस वर्ष भी सेवा शिविर स्थापित कर कुल 73 पिछड़े हुये परिजन को ध्यनि प्रसारण के माध्यम से एक दूसरे को मुलाकात कराया गया। नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण नदी में बैरिकेटिंग एवं घाट पर विशेष रूप टेण्ट की व्यवस्था की गयी थी। रात्रि 2:35 बजे से स्नान श्रद्धालुओं द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया। रात्रि में विश्राम करने वाले स्नानार्थियों के लिए गीताजंलि शिविर में सोने के लिए रजाई, गद्दा इत्यादि की व्यवस्था की गयी। ठंड से बचने लिए आलाव की भी व्यवस्था संस्था ने की। सभी व्यवस्थाओं को अध्यक्ष डा. ब्रम्हेश शुक्ला, रूप नारायण माली, महासचिव अमन सहगल, कोषाध्यक्ष पवन सोनी, पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप सोनी, गौतम सोनी, शशी श्रीवास्तव, महेन्द्र देव विक्रम, राम प्रताप सोनी, सदस्य मनोज तिवारी, अशोक मौर्य, विनोद पाठक, देवेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मसेन सिंह, रामानन्द विश्वकर्मा, विवेक सेठी, सुरेन्द्र मौर्या, तरून गुप्ता, उत्कर्ष शाह आदि लगे रहे। समस्त कार्यक्रमों को ध्वनि प्रसारण संचालक वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शाह ने किया।

Related

JAUNPUR 798613297028220014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item