गौरा में लगा 32 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा
https://www.shirazehind.com/2022/11/32_29.html
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा नगर पंचायत गौराबादशाहपुर मे लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया गया।
नगर पंचायत के द्वारा कुल 32 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से अपराध में लगाम लगाया जा सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा एकरामगंज में बन रहे नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के भीतर कार्य पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।