सीडीओ के कड़े तेवर से विकास विभाग में हड़कम्प, 3 ग्रामपंचायत अधिकारी निलम्बित
https://www.shirazehind.com/2022/11/3.html

जिला विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज द्वारा की गयी जॉच में ग्राम पंचायत डड़वा में 11 अपात्रों का चयन कर प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवासों के किश्त की धनराशि अपात्र लाभार्थियों खाते में अन्तरित कराने एवं ग्राम पंचायत कल्याणपुर में सेक डाटा सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य 02 लाभार्थियों के खाते में आवास की धनराशि अन्तरित कराने एवं ग्राम पंचायत भरथरी में सेक डाटा सूची में दर्ज परिवारों के स्थान पर अन्य 01 लाभार्थी के खाते में आवास की धनराशि अन्तरित कराने का दोषी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विकास खण्ड महराजगंज के उक्त ग्रामों में तत्समय तैनात ग्राम विकास अधिकारी विद्याधर यादव, दिनेश कुमार यादव एवं आकाश सिंह ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत सचिव को 30 सितंबर 2022 को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी है एवं इन्हे विकास खण्ड महराजगंज में सम्बद्ध करते हुए क्रमशः खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, धर्मापुर एवं बक्शा को जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही अजय कुमार श्रीवास्तव, लेखाकार एवं संजय राजभर सहायक विकास अधिकारी (सह०) को अपात्र लाभार्थियों के चयन/सेक सूची से मिलान न करने में लापरवाही/उदासीनता बरतने के आरोप में उनके विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने हेतु उनके विभागाध्यक्ष/नियुक्ति अधिकारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।