प्रदेशस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 26 नवम्बर से
https://www.shirazehind.com/2022/11/26.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। खेल विभाग व उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ की समन्वय से प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धिकपुर में किया जाएगा। प्रतियोगिता के जनपद व मंडल स्तर पर खिलाड़ियों का चयन होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिंहा ने बताया कि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धीकपुर में सब जूनियर बालक कबड्डी का जनपद चयन प्रशिक्षण 21 नवंबर 11 से होगा। चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र का मूल कागजात लाना होगा। खिलाड़ी की आयु 31 दिसंबर को 16 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।