20 नवम्बर को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति: अधिशासी अभियन्ता
https://www.shirazehind.com/2022/11/20.html
जौनपुर। नगर के प्रसाद तिराहे से रामघाट के पास तक एन0एच0 रोड चौड़ीकरण के कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 132/33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र हुसैनाबाद से निर्गत 33/11 के0वी0 सिपाहं एवं 33/11 के0वी0 अहियापुर से पोषित 11 के0वी0 टाउन फीडर चौकिया की विद्युत आपूर्ति 20 नवम्बर को 10 बजे से 2 बजे बाधित रहेगी। इस दौरान 33/11 के0वी0 सिपाहं एवं 11 के0वी0 टाउन फीडर चौकिया पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये शुभेन्दु शाह अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।