हनुमानजी जी फूक डाली लंका
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_99.html
जौनपुर। श्री रामलीला समिति हुसेनाबाद द्वारा रविवार की रात सीता हरण , बाली बध और लंका दहन का सजीव मंचन किया गया । लका दहन होते ही राक्षशी खेमे खलबली मच गया।
लंका दहन के दौरान बाली सुग्रीव संग्राम का जहां दर्शकों ने लड़ाई का आनंद लिया। बाली-सुग्रीव की कलाबाजियों ने लोगों को खुशी से तालियां बजाने के मजबूर कर दिया। उसके पश्चात जब भगवान हनुमान जी ने लंका दहन की तो सारा पंडाल जय वीर हनुमान के जयकारों से गूंज उठा।
इसके पश्चात अशोक वाटिका में माली-मालन के दृश्यों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। अशोक वाटिका में सीता व रावण और सीता व हनुमान संवाद बहुत ही मनमोहक थे। इसके पश्चात हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ा गया।