तरियारी गांव में पेयजल व्यवस्था कई महीनो से बदहाल,जिम्मेदार है बेखबर
https://www.shirazehind.com/2022/10/blog-post_985.html
केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के तरियारी गांव में ग्रामीणों के बेहतर सुविधा के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था निर्माण के बाद ग्राम पंचायत में टंकी से जलापूर्ति की जा रही थी लेकिन लगभग 7 महीनो से तकनीकी खराबी आ जाने से गांवो में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है। जिससे लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है स्थानीय लोगो के शिकायत के बाद भी पानी टंकी की खराबी को ठीक नही कराया जा रहा है।जबकि भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की अधिक से अधिक लोगो को आवश्यकता होती है पर आलम यह है की जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान द्वारा टंकी निर्माण कराया गया है निर्माण के बाद जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू थी मगर आज लगभग 7 महीनो से टंकी से पानी बंद है बीच में एक दो बार चालू कराया गया था फिर बंद कर दिया गया है जलापूर्ति बाधित होने से पानी को लेकर गांव में संकट खड़ा हो गया है ।पम्पींग हाउस परिसर में बड़ी बड़ी घास उग गई है। केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार जल संसाधन को लेकर गांवो में लाखो की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवा रही है ताकि लोगो को शुद्ध पेयजल मिल सके पर आलम यह है कि लाखो की लागत से पानी की टंकी तो बनवा दी गई मगर उसकी देखरेख की व्यवस्था नहीं कराई गई जिसकी वजय से पानी की टंकी आज बदहाल स्थिति में हैं।